15 साल पहले जिस दिन गंवाए पैर उसी दिन पाया'Gold'!(Pics)

Edited By ,Updated: 15 Sep, 2016 01:05 PM

rio paralympics 2016 alex zanardi wins paralympic gold 15 years after losing legs

पूर्व फार्मूला वन ड्राइवर इटली के एलेक्स जनार्दी ने 15 सितंबर 2001 के दिन रेस के दौरान जबरदस्त कार दुर्घटना में अपने दोनों पैर गंवा दिए थे

रियो डि जेनेरो: पूर्व फार्मूला वन ड्राइवर इटली के एलेक्स जनार्दी ने 15 सितंबर 2001 के दिन रेस के दौरान जबरदस्त कार दुर्घटना में अपने दोनों पैर गंवा दिए थे लेकिन रियो पैरालंपिक में इस घटना के ठीक 15 वर्ष बाद इसी दिन उन्होंने स्वर्ण पदक जीत उस दिन की बुरी यादों को पीछे छोड़ इसे अपने लिए यादगार बना दिया।  

खुद को भाग्यशाली मानता हूं
इटली के पूर्व एफवन ड्राइवर 49 वर्षीय जनार्दी ने ब्राजील के रियो में चल रहे पैरालंपिक खेलों की 20 किलोमीटर की एचएफ हैंड साइक्लिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। यह उनका इस स्पर्धा में दूसरा स्वर्ण है। इससे पहले चार वर्ष पहले उन्होंने लंदन पैरालंपिक में भी स्वर्ण जीता था। जनार्दी ने कहा, आमतौर पर मैं भगवान के बारे में नहीं सोचता हूं। लेकिन आज तो हद ही हो गई। अब तो मुझे सचमुच अपना सिर उठाकर भगवान की ओर देखकर उन्हें धन्यवाद करना ही पड़ेगा। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं। मुझे लगता है कि जीवन कभी न खत्म होने वाली विशेष चीज है।’  

कार दुर्घटना में गंवाए पैर 
जनार्दी ने 15 सितंबर 2001 को जर्मनी के लॉसस्ट्रिंग में रेस के दौरान भयानक कार दुर्घटना में अपने दोनों पैर गंवा दिए थे। वह इस कदर घायल हो गए थे कि उनका दिल सात बार रूका था, लेकिन वह करिश्माई रूप से बच गए। लेकिन घुटने से नीचे उनके दोनों पैरों को काटना पड़ा। लंदन 2012 और रियो 2016 के स्वर्ण पदक चैंपियन जनार्दी अमेरिका की चैंप कार सीरीज जिसे अब इंडी कार सीरीज के नाम से जाना जाता है, के लिए वर्ष 1991 से 1999 के बीच 41 ग्रां प्री में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने अपना फाइनल सत्र विलियम्स के साथ बिताया था। वर्ष 2009 के बाद इतालवी एफवन ड्राइवर ने फिर साइक्लिंग की तरफ रूख कर लिया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!