Sports

मास्को : रूस के पैरालंपिक खिलाड़ी शुक्रवार को डोपिंग संबंधी निलंबन हटने के बाद अगले साल टोक्यो में होने वाले पैरालंपिक खेलों में अपने देश के झंडे तले भाग ले सकेंगे। रूसी पैरालंपिक समिति (आरपीसी) को 2 साल पहले बड़े स्तर पर डोपिंग के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया गया था। 

अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने अपने फैसले में कहा कि डोपिंग पर नकेल कसने और सरकार का हस्तक्षेप कम करने के सुनिश्चित होने बाद रूस को अपने झंडे तले 2020 पैरालंपिक में भाग लेने की अनुमति देने के लिए काफी है। निलंबन हटने की औपचारिक्ता 15 मार्च तक पूरी होगी। आईपीसी के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स ने कहा, ‘आरपीसी को और अधिक समय तक निलंबित रखने की जरूरत नहीं है।’