Sports

लंदन : बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाडिय़ों में काफी दिलचस्पी पैदा कर दी है। टी-20 सीरीज के दौरान कुलदीप की घुमावदार गेंदों पर कई इंगलिश बल्लेबाज चकराते दिखे। वनडे सीरीज में कुछ हद तक यह सिलसिला जारी रहा लेकिन इंगलैंड के बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी से सीरीज जीतने में सफलता हासिल कर ली। अब टेस्ट सीरीज शुरू होनी है ऐसे में कई दिग्गज मान रहे हैं कि कुलदीप यादव यहां भी चुनौती देते नजर आएंगे। 
PunjabKesari
PunjabKesari
इंगलैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट का मानना है कि अगर इस युवा को पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में रविचंद्रन अश्विन की जगह चुना जाता है तो टेस्ट मैच पूरी तरह से अलग तरह की चुनौती पेश करेगा। स्टीवर्ट ने कहा- मैं अश्विन का बड़ा प्रशंसक हूं और वह शानदार प्रदर्शन भी करता है। (रविंद्र) जडेजा को भी इंग्लैंड के खिलाफ कुछ अच्छी सफलता मिली है। लेकिन अगर कोई रहस्यमयी गेंद फेंकता है तो आप शायद उसको खिलाना चाहोगे।
PunjabKesari
उन्होंने कहा- बतौर कप्तान विराट काफी सकारात्मक है और वह किसी आक्रामक गेंदबाज का समर्थन करेंगे। वह शायद यह सोचेगा कि कुलदीप के पास अश्विन या जडेजा की तुलना में विविध गेंदबाजी करने की काबिलियत है तो विराट यही फैसला करेगा। फिर कलाई के स्पिनर को प्रदर्शन करना होगा और लाल गेंद से भी यही प्रदर्शन दोहराना होगा जो उसने सफेद गेंद से किया हैै। वह इसके बारे में तब तक नहीं जानेगा जब तक उसे मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि स्टीवर्ट को लगता है कि जो रूट ने वनडे के दौरान कुलदीप की गेंदों का तोड़ निकालने में सफलता हासिल की जिससे वह टेस्ट सीरीज में भी फायदा उठाएंगे।
PunjabKesari
उन्होंने कहा- रहस्यमयी स्पिनर से संशय पैदा होता है, अगर आपने उसका सामना ज्यादा नहीं किया है और तब क्रिकेट का मुकाबला दिलचस्प हो जाता है जब बल्लेबाज 18-22 गज की दूरी से यह पता करने की कोशिश करता है कि किस तरह इस गेंद को खेला जाये। लेकिन इंग्लैंड विशेषकर जो रूट ने लाड्र्स पर कुलदीप की गेंद को सुलझाना शुरू कर दिया था और सवाल है कि कुलदीप टेस्ट क्रिकेट में किस तरह गेंदबाजी करेगा।