Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: एबी डीविलियर्स के आतिशी अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बाद 19वें ओवर में नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराकर जीत की हैट्रिक बनाई। ऐसे में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। मैच के अंतिम ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद अश्विन ने ग्लव्स निकालकर फेंक दिए। 

PunjabKesari
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि 202 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को आखिरी ओवर में 27 रन की जरूरत थी। क्रीज पर आर अश्विन मौजूद थे और गेंद उमेश यादव के हाथ में थी। इस दौरान उन्होंने उमेश यादव की पहली गेंद पर सिक्स लगाया जिसके बाद टीम का मनोबल और ऊंचा हुआ। इस सिक्स के बाद पंजाब को पांच गेंद पर 21 रन की जरूरत थी। आर अश्विन ने एक बार फिर बड़ा शॉट खेला लेकिन इस बार गेंद बाउंड्री के पार ना जाकर विराट कोहली के हाथ में जा गिरी और अश्विन के विकेट का पतन हो गया। इस दौरान विराट कोहली ने कैच पकड़ने के बाद अश्विन की तरफ इशारा करने लगे। कोहली के इशारे के बाद अश्विन पवेलियन पहुंचते ही ग्ल्वस फेंकते नजर आए।