Sports

जालन्धर : इंगलैंड दौरे पर अब तक असफलताओं के मत्थे लग रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार शानदार वापसी करते हुए इंगलैंड के खिलाफ एजबस्टन में खेले गए पहले टैस्ट के दौरान अपने करियर का 22वां शतक जड़ा। कोहली के इस एक शतक की मदद से दो बड़े रिकॉर्ड भी उनके नाम पर हो गए। पहला रिकॉर्ड कम पारियों में 22 टैस्ट शतक लगाने का थे जिसमें विराट कोहली ने 113 मैचों में यह लक्ष्य पूरा कर भारत के ही दिग्गज प्लेयर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। इससे पहले सचिन ने 114 पारियों में 22वां शतक लगाया था। इस लिस्ट में अभी भी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन पहले नंबर पर बने हुए हैं। उन्होंने महज 58वीं पारी में ही 22वां शतक जड़ दिया था। उनके बाद सुनील गावस्कर ने 101, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 108 का नाम आता है। 

बतौर कप्तान जड़े 15 शतक
PunjabKesari
विराट कोहली ने बतौर कप्तान भी यह 15वां शतक जड़ा। ऐसा कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ऐलन बॉर्डर, स्टीव वॉग, स्टीव स्मिथ की भी बराबर कर ली। इस लिस्ट में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं। जिन्होंने कप्तान रहते हुए 25 शतक जड़े थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग हैं। जिन्होंने 19 शतक जड़े थ। 

इंगलैंड में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बने कोहली
इंगलैंड ने शतक लगाने वाले विराट कोहली पांचवें कप्तान भी बने। सबसे पहले 1967 में मंसूर अली खान पटौदी ने लीड्स के मैदान पर 148 रन बनाए थे। इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वर्ष 1990 में 179 और 121 रन बनाए थे। इस लिस्ट में सौरव गांगुली भी है। गांगुली ने 2002 में लीड्स के मैदान पर 128 रन की पारी खेली थी। अब विराट कोहली 149 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

फैक्ट : 2014 के दौरे में कोहली ने सिर्फ 288 गेंदें खेलकर 134 रन बनाए थे। जबकि इस बार उन्होंने एक ही पारी में 223 गेंदें खेलकर 149 रन बना दिए।