Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का छठा मैच खेला गया। बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बेंगलोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता की टीम को 18.5 ओवर में ही 128 रन पर ऑलआउट कर दिया। बेंगलोर को जीत के लिए 129 रन चाहिए। लक्ष्य का पीछा करने आई बेंगलोर की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को शुरूआती झटके लगे। पर मध्यक्रम ने धीमी पर उपयोगी पारी खेलकर मैच को बनाए रखा। आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। दिनेश कार्तिक ने छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़े - मोहम्मद शमी के लिए पोर्नस्टार केंड्रा लस्ट का ट्विट- सच में शानदार परफार्मेंस

कोलकाता नाइट राइडर्स (पहली पारी)

  • पहले बल्लेबाजी के लिए आई कोलकाता टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को वेंकटेश अय्यर के रूप में पहला झटका लगा। वेंकटेश अय्यर को आकाशदीप ने 9 रन पर आउट कर चलता किया।
  • कोलकाता का दूसरा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा। रहाणे को 9 रन पर सिराज ने अपना शिकार बनाया। 
  • आकाशदीप ने नितिश राणा को आउट करके बेंगलोर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। नितिश राणा 10 रन बनाकर आउट हुए।
  • वानिंदू हसरंगा की गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर अपना विकेट गंवा बैठे। अय्यर 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। हसंरगा ने अपना दूसरा शिकार सुनील नरेन को बनाया। नरेन 12 रन बनाकर आउट हुए।
  • कोलकाता टीम का छठा विकेट शेल्डन जैक्सन के रूप में गिरा। हसरंगा ने जैक्सन को शून्य पर आउट करके अपना तीसरा शिकार बनाया।
  • कोलकाता को 7वां झटका हर्षल पटेल ने दिया। हर्षल पटेल ने सैम बिलिंग्स को 14 रन पर आउट किया।
  • तेज तर्रार शॉट खेल रहे आंद्रे रसल की पारी को भी हर्षल ने ही खत्म किया। आंद्रे रसल ने 18 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से 25 रन बनाए।
  • टिम साउदी को आउट करके वानिंदु हसरंगा ने अपना चौथा शिकार बनाया। साउदी एक रन बनाकर आउट हुए।
  • कोलकाता का आखिरी विकेट उमेश यादव के रूप में गिरा। उमेश 18 रन बनाकर आकाशदीप का शिकार बने।

ये भी पढ़े - कोलकाता और बेंगलोर के मैच दौरान बने ये रिकॉर्ड, डालें एक नजर

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (दूसरी पारी)

  • लक्ष्य का पीछा करने आई बेंगलोर की शुरूआत अच्छी नहीं रही और अनुज रावत शून्य पर आउट होकर चलते बने। अनुज रावत को उमेश यादव ने अपना शिकार बनाया।
  • टिम साउदी ने बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को 5 रन पर आउट करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
  • विराट कोहली को आउट करके उमेश यादव ने कोलकाता टीम की मैच में वापसी कराई। विराट 12 रन बनाकर आउट हुए।
  • सुनील नरेन ने डेविड विली की 18 रन की धीमी पारी को खत्म किया। विली ने 28 गेंदों पर 18 रन बनाए। 
  • वरूण चक्रवर्ती ने कोलकाता टीम को पांचवी सफलता दिलाई। शहबाज अहमद 20 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए।
  • टिम साउदी ने शरफेन रदरफोर्ड की 28 रन की पारी को खत्म किया। रदरफोर्ड ने 40 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए।
  • बल्लेबाजी के लिए आए वानिंदु हसरंगा को 4 रन पर आउट करके साउदी ने अपने नाम तीसरी सफलता हासिल की और बेंगलोर को 7वां झटका दिया।  

प्लेइंग इलेवन 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।