Sports

मुंबई : हर आईपीएल सीज़न से पहले विराट कोहली का बल्लेबाज़ी स्थान चर्चा का विषय बन जाता है। चलिए सबसे पहले आंकड़ो पर नज़र फेर लेते हैं। पिछले तीन सीज़न में पावरप्ले के दौरान कोहली ने 37.4 की औसत और 130.16 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। मध्य ओवरों में उनका स्ट्राइक रेट गिरकर 110.16 का हो जाता है। साथ ही पिछले दो सालों में स्पिन के खिलाफ कोहली के आंकड़े निराशाजनक है।

वह स्पिन के ख़लिाफ़ आउट नहीं होते लेकिन तेजी से रन भी नहीं बनाते हैं। ऐसे में आंकड़े तो यही कह रहे हैं कि कोहली को बतौर ओपनर ही खेलना चाहिए। हालांकि आरसीबी के बल्लेबाज़ी विकल्प और भारतीय टीम में कोहली की भूमिका के मद्देनज़र यह टीम उन्हें तीसरे नंबर पर रख सकती है। 

कप्तान फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत पारी की शुरुआत कर सकते हैं और शादी के कारण ग्लेन मैक्सवेल की अनुपस्थिति में मध्य क्रम की जिम्मेदारी कोहली संभाल सकते हैं। अगर कोहली ओपन करते हैं तो रावत तीसरे नंबर पर खेलेंगे। डेविड विली भी एक अच्छा विकल्प है जिनके बाद कोहली, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक मध्य क्रम को पूरा करेंगे।