Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: बेशुमार दौलत से भरपूर टूर्नामेंट आईपीएल इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।आईपीएल के 13वें सत्र का कोरोना के कारण इस साल भारत में आयोजन नहीं होगा। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने युजवेंद्र चहल का एक वीडियो शेयर किया है। जो खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, आरसीबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्वारंटाइन युज़ी 'की अपनी उलटी गिनती प्राथमिकताएँ हैं। बता दें कि आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल बेंगुलुरु पहुंच चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने चह का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। चहल होटल रूम से बाहर निकल रहे थे और ऑफिशियल ने उन्हें ऐसा करने से रोका। क्रिकेटरों को सेल्फ आइसोलेशन नियमों को कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है। वीडियो में चहल अपने रूम से पैर बाहर रखते हैं और फिर अंदर कर लेते हैं, वो ऐसा ही कुछ देर करते रहते हैं।

PunjabKesari
गौर हो कि चहल आईपीएल की तैयारियों में लग गए है। हालांकि युजी के क्रिकेट करियर पर नजर डालेतो उन्होंने 52 वनडे मैचों में 91 विकेट झटक चुके हैं। उनका बेहतरीन प्रदर्शन 22 रन देकर 5 विकेट रहा। वहीं 42 टी20 मैचों में 55 विकेट ले चुके हैं, जिसमें उनका बेहतरी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट रहा। इसके अलावा उनका आईपीएल करियर भी शानदार रहा। वह 84 मैचों में 100 विकेट झटक चुके है