Sports

जालन्धर : नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे के दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जब 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पहुंचे तो वह दिगज खिलाडी सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) और कपिल देव (Kapil dev) के बाद भारत के तीसरे महान ऑलराउंडर बन गए जिन्होंने दो हजार से ज्यादा रन के साथ 150 से ज्यादा विकेट निकाली हों। जडेजा ने वनडे फॉर्मेट में 2 हजार रन पूरे करने के लिए 149 मैच खेले हैं। 

2000 रन + 150+ विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

कपिल देव (3782 रन, 253 विकेट)
सचिन तेंदुलकर (18426 रन, 154 विकेट)
रवींद्र जडेजा (2000 रन, 171 विकेट)

रविंद्र जडेजा का ओवरऑल रिकॉर्ड

 Ravindra Jadeja joins Sachin Tendulkar, Kapil Dev in elite list of allrounders