Sports

नई दिल्लीः देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस मैच में राशिद (13 रन, 3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 45 रनों से हराया।

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट का आंकड़ा छूने वाले राशिद दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल के 26 मैचों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 50 विकेट का आंकड़ा छुआ था, वहीं राशिद ने 31 मैचों में ये कारनामा किया। राशिद के अलावा दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी 31 मैचों में ही ये आंकड़ा छुआ था।

PunjabKesari

राशिद ने 31 टी-20 मैचों में 6.03 के इकॉनमी रनरेट से गेंदबाजी करते हुए 13.58 की औसत और 13.5 के स्ट्राइक रेट से ये विकेट झटके हैं। एक बार राशिद पांच विकेट भी ले चुके हैं। राशिद को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।