Sports

खेल डैस्क : अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने अबुधाबी के मैदान पर टी-20 विश्व कप के तहत खेले गए मैच में मार्टिन गुप्टिल का विकेट लेते ही ट्वंटी-20 करियर के 400 विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसे चौथे गेंदबाज है जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं। पहले नंबर पर अभी डीजे ब्रावो हैं। खास बात यह है कि राशिद के टी-20 डेब्यू के बाद से किसी और गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में 300 विकेट भी नहीं लिए हैं। देखें रिकॉर्ड-

ट्वंटी-20 करियर में सबसे ज्यादा विकेट
553 ड्वेन ब्रावो
425 सुनील नरेन
420 इमरान ताहिर
400 राशिद खान
398 शाकिब अल हसन

टी-20 इंटरनैशनल की गेंदबाजी रैंकिंग
1. वानिंदु हसरंगा, श्रीलंका
2. तबरेज शम्सी, साऊथ अफ्रीका
3. आदिल राशिद, इंगलैंड
4. राशिद खान, अफगानिस्तान
5. मुजीब उर रहमान, अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए थे। उनकी शुरूआत खराब रही। ओपनर जजई 2, शहजाद 4 तो गुरबाज 6 रन बनाकर आऊट हो गए। हालांकि नजीबुल्लाह जादरान ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ हिटिंग जारी रखी। जादरान ने 48 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 73 रन बनाए और टीम को 124 रन तक ले गए। जवाब में न्यूजीलैंड ने गुप्टिल के 28, मिचेल के 17, कप्तान केन विलियमसन के 40 तो ड्वेन कॉनवे के 36 रनों की मदद से आठ विकेट से मैच जीत लिया।