Sports

जालन्धर : दुनिया के नंबर वन टी-20 बॉलर राशिद खान आईपीएल-11 में सबसे महंगे स्पिनरों में से एक रहे हैं। हालांकि शुरुआती मैचों में वह कुछ महंगे साबित जरूर हुए लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ते गए राशिद खान ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। इसका फल यह है कि सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में चार बार 150 से छोटा टारगेट बचा चुका है। इसी बीच आईपीएल रिकॉर्ड खंगालते वक्त राशिद खान से जुड़े ऐसे आंकड़ें सामने आए है, जिसके तहत उनकी सबसे बड़ी कमजोरी जगजाहिर हो रही है। 

दरअसल इस सीजन में राशिद खान का लेफ्ट हैंड बैट्समैन के खिलाफ प्रदर्शन शर्मनाक सामने आ रहे हैं। आंकड़ों मुताबिक राशिद ने लैफ्ट हैंड बैट्समैन को अब तक 10 ओवर फेंके हैं इसमें मिले थे तो सिर्फ 2 विकेट जबकि उनकी रन खाने की औसत 49.50 की है। इसमें नौ छक्के भी शामिल हैं। वहीं, राइट लैंड बैट्समैन को 30 ओवर कराकर वह 16.72 की औसत से 11 विकेट झटक चुके हैं।

दो साल पहले किया था आईपीएल में डेब्यू : राशिद ने 2017 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक खेले गए 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 564 गेंदें फेंकी जिसमें 644 रन खाने के बाद उन्हें 30 विकेट मिले हैं। उनका इकॉनमी रेट 6.85 है।

अंतरराष्ट्रीय करियर भी शानदार : राशिद खान ने 44 वनडे मैचों में 100 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 7/18 तो इकॉनमी महज 3.96 रही है। वहीं, 29 टी-20 मैच खेलकर वह 47 विकेट झटक चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 5/3 रहा है।