Sports

लीड्सः इंग्लैंड ने मैनचेस्टर यूनाईटेड के मार्कस रैशफोर्ड की मदद से विश्व कप से पूर्व मैत्री मुकाबले में कोस्टा रिका को 2-0 से शिकस्त दी। इंग्लैंड का यह टूर्नामेंट के ट्यूनिशिया के खिलाफ शुरूआती मुकाबले से पहले अंतिम मैच था। बीती रात हुए इस मैच में रैशफोर्ड का प्रदर्शन शानदार रहा, हालांकि इंग्लैंड के मैनेजर गेरेथ साउथगेट ने खुश होते हुए स्वीकार किया कि इस खिलाड़ी ने उनके सामने विश्व कप से पहले चयन संबंधित मुश्किल खड़ी कर दी है।

उनके अलावा डैनी वेलबेक ने 76वें मिनट में इंग्लैंड के लिए गोल दागा जिससे टीम ने लगातार 10 मुकाबलों में नहीं हारने की लय बढ़ा ली। साउथगेट ने कहा, ‘‘मुझे सबसे अच्छी चीज यह लगी कि मार्कस रैशफोर्ड ने आज फुटबाल का लुत्फ उठाया।’’ रैशफोर्ड ने इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन की अनुपस्थिति का फायदा उठाया और उन्होंने जेमी वार्डी के साथ शुरूआत की। उन्होंने 13 वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।