Sports

राजकोट : शेल्डन जैक्सन (103) रन के शानदार शतक और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन रविवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली। सौराष्ट्र ने जैक्सन के 204 गेंदों में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन की शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 304 रन बनाए। गुजरात की ओर से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और गुजरात दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 119 रन ही बना सका। गुजरात अभी सौराष्ट्र से 185 रन पीछे है और उसके पास सिफर् चार विकेट शेष हैं। स्टंप्स तक रुजुल भट्ट 27 और अक्षर पटेल सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले सौराष्ट्र की पहली पारी में चिराग जानी ने 29, प्रेरक मनकाड ने 15 और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 15 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान जयदेव उनादकट ने नाबाद पांच रन बनाए। गुजरात की तरफ से अरजान नागसवाला ने 81 रन देकर पांच विकेट, अक्षर ने 56 रन देकर तीन विकेट और रुश कलारिया ने 79 रन देकर दो विकेट लिया। गुजरात की पहली पारी में ध्रुव रावल ने 35, कप्तान पृथ्वी पटेल ने 27 और भार्गव मेरई ने 13 रन बनाए। सौराष्ट्र की तरफ से उनादकट ने 42 रन पर दो विकेट, जडेजा ने 10 रन पर दो विकेट लिया जबकि चेतन सकारिया को 28 रन तथा मनकाड को 13 रन देकर एक-एक विकेट मिला।