Sports

ओंगोल : प्रेरक मनकाड (85), धर्मेंद्रसिंह जडेजा (60) और अवी बरोट (54) रन के शानदार अर्धशतकों से सौराष्ट्र ने आंध्र के खिलाफ रणजी ट्राफी क्वाटर्रफाइनल मुकाबले के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में नौ विकेट पर 375 रन बनाकर 658 रन की बढ़त हासिल कर ली।

सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 419 रन बनाए थे और आंध्र की टीम को पहली पारी में 136 रन पर ढेर कर दिया था। सौराष्ट्र ने आंध्र से फॉलोऑन नहीं कराया और अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया। सौराष्ट्र ने आज सुबह दो विकेट पर 93 रन से आगे खेलना शुरु किया और दिन का खेल खत्म होने पर आंध्र के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल कर ली। स्टंप्स तक चेतन सकारिया नौ और कप्तान जयदेव उनादकट बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं। 

सौराष्ट्र की ओर से मनकाड ने 116 गेंदों में 85 रन की पारी में 12 चौके लगाए जबकि धमेंद्रसिंह ने 106 गेंदों में सात चौके की मदद से 60 रन बनाए। बरोट ने 119 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाए। इसके अलावा विश्वराज जडेजा ने 99 गेंदों में पांच चौके के सहारे 46 रनों का योगदान दिया। आंध्र की तरफ से ज्योति साई कृष्णा ने 47 रन देकर चार विकेट, मोहम्मद रफी ने 92 रन देकर तीन और चिपुरापल्ली स्टीफन ने 44 रन देकर दो विकेट लिए।