Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के तहत बंगाल और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में इतिहास बना दिया है। बंगाल की ओर से पहली पारी में खेलने उतरे मनोज ने महज 414 गेंदों में 30 चौके और पांच छक्कों की मदद से 303 रन ठोककर क्रिकेट फैंस की वाहवाही लूटी। मनोज ने तिहरा शतक अपने बेटे को समर्पित किया है। मनोज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इसकी वजह भी बताई है। 
मनोज ने ट्विट में बल्ले और बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा है-

आज मैंने उस स्पैशल बैट से अपना 27वां फस्र्ट क्लास शतक लगाया  जिस पर मेरे बेटे का नाम भी अंकित है। वह अपने पिता के स्कोर जानकर बहुत खुश हुआ।

बता दें कि बंगाल की टीम अभी रणजी ट्रॉफी के तहत वेस्ट बंगाल के मैदान पर हैदराबाद के आमने सामने हैं। पहले खेलते हुए बंगाल की शुरुआत भले ही खराब रही। लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाज मनोज तिवाड़ी ने मजूमदार (59), श्रीवत्स गोस्वामी (95), शाहबाज अहमद (49) और अर्नब नंदी (65) के साथ मिलकर बंगाल की टीम को 635 रनों तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद ने खबर लिखे जाने तक 13 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए हैं।

45 तक खेलना चाहते हैं मनोज तिवाड़ी

Ranji Trophy: Manoj Tiwari dedicated a triple century to his son

34 साल के तिवाड़ी ने बीते दिन एक बयान से क्रिकेट फैंस को चौका दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अभी 10-12 साल और क्रिकेट खेलना चाहेंगे। तिवाड़ी ने वसीम जाफर की उदाहरण देते हुए कहा कि फस्र्ट क्लास क्रिकेट लंबे समय तक खेला जा सकता है। मैं अभी फिट हूं। उम्मीद है कि 45 की उम्र तक भी मैं खेलता रहूंगा।

मनोज तिवाड़ी का करियर

Ranji Trophy: Manoj Tiwari dedicated a triple century to his son
वनडे : 12 मैच, 287 रन
टी-20 : 3 मैच, 15 रन
फस्र्ट क्लास : 118 मैच, 8449 रन
लिस्ट ए : 163 मैच, 5466 रन
ट्वंटी-20 : 178 मैच, 3384 रन