Sports

मैसिडोनिया (स्कोप्जे) : स्कोप्जे में चल रही विश्व वेटरन कुश्ती चैम्पियनशिप में भले ही भारत के पहलवानों का प्रदर्शन पहले दो दिन तक बेहतरीन न रहा हो, लेकिन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भारतीय पहलवान रणधीर सिंह पदक लाने में जरूर कामयाब हो गए। रणधीर ने 88 किलो फ्रीस्टाइल ‘सी-डिवीजन’ में अर्जुन अवार्डी पंजाब के रणधीर सिंह ने कांस्य पदक जीता। 

PunjabKesari

इससे पहले रणधीर सैमीफाइनल में ईरान के मो. अलीराजा से हार गए थे उन्हें रेपिचार्ज दौर में शामिल किया गया जहां कांस्य पदक के अहम मुकाबले में उन्होंने पोलैंड के मुरावासकी डब्लयू को 6-0 अंकों से हराकर कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की। यह उनका व्यक्तिगत छठा विश्व स्तर का पदक है।

PunjabKesari

रणधीर ने इससे पहले भी वर्ष 2017 बुल्गारिया 2016 इस्तांबुल, तुर्की में आयोजित विश्व वेटरन कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने विश्व वेटरन में अब तक कुल छह पदक जीते हैं, जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत व चार कांस्य पदक शामिल हैं।