Sports

न्यूयॉर्क : भारत के रामकुमार रामनाथन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पहले राउंड के पुरुष एकल मुकाबले में मंगलवार को ताईपे के जैसन जुंग से हार गए। जुंग ने यह मुकाबला 6-3, 3-6, 6-1 से जीता। दोनों खिलाडिय़ों के बीच यह मैच एक घंटा 50 मिनट तक चला। इस दौरान रामनाथन ने 11 एस भी मारे लेकिन उन्हें इनका फायदा नहीं मिला। पहला सेट 3-6 से हारने के बाद रामनाथन ने मैच में वापसी की और दूसरे सेट में 3-0 की बढ़त लेने के बाद उसे 6-3 से जीत लिया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले जुंग ने तीसरे और निर्णायक सेट में शानदार खेल दिखाते हुए उसे 6-1 से अपने नाम करने के साथ ही मैच जीत लिया।
रामनाथन ने मैच में चार डबल फाल्ट किए और वह 10 में से केवल एक ब्रेक अंक ही भुना सके। रामनाथन क्वालीफाइंग में दो अमेरिकी खिलाडिय़ों को तीन-तीन सेटों में हराकर मुख्य दौर में पहुंचे थे। जुंग ने तीन ऐस मारे और दो डबल फाल्ट किए। जुंग ने 10 में से नौ ब्रेक अंक बचाए और 5 में से 3 ब्रेक अंक जीते।