Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर चोट लग गई थी जिस कारण वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। लेकिन अब उनकी चोट पर बड़ी खबर आई है कि वह तीन महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। आर्चर अपनी कोहनी की इस चोट के चलते श्रीलंका दौरे और आईपीएल 2020 (IPL 2020) से बाहर हो गए हैं। 

जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2020 से बाहर

PunjabKesari, Jofra Archer Photos

इंग्लैंड के 24 वर्षीय ऑलराउंडर आर्चर की चोट पर अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान दिया है कि उन्हें चोट के चलते तीन महीने के लिए क्रिकेट से आराम दिया गया है। इसलिए वह आगामी श्रीलंका सीरीज और आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ईसीबी की मेडिकल टीम आर्चर की देखभाल कर रही है और उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। 

जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के मुख्य खिलाड़ी

PunjabKesari, Jofra Archer Photos

आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम की ओर से खेलते हैं और वे राजस्थान टीम के मुख्य खिलाड़ी भी हैं और राजस्थान की टीम ने आर्चर को रिटेन भी किया है। हालांकि ईसीबी ने ये जरूर कहा कि वह जून में विंडीज टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे। आर्चर इस समय ईसीबी की मेडिकल टीम की देख-रेख में हैं।   

PunjabKesari, Jofra Archer Photos