Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: अपने करियर के बेहद खराब दौर से गुजर रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। उम्मीद थी कि इंग्लैंड में खेले गए आखिरी टेस्ट की तरह एक बार फिर राहुल सिडनी टेस्ट में वे अपने बल्ले का जादू दिखाएंगे लेकिल वे फिर फ्लॉप रहे। 
Cricket news in hindi, Ind vs Aus, Sydney Test, Team India, Virat Kohli, KL Rahul, Flop Show, Continue
भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह फिर से केएल राहुल को टीम में जगह दी गई। राहुल पहले दिन के दूसरे ही ओवर में महज 9 रन के बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर स्लिप में शॉन मार्श को कैच थमा बैठे। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सिडनी टेस्ट में एक बार फिर कप्तान कोहली ने भरोसा तो जताया लेकिन फिर वो फेल हो गए। जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस कप्तान कोहली और केएल राहुल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

खराब रही सीरीज राहुल के लिए
Cricket news in hindi, Ind vs Aus, Sydney Test, Team India, Virat Kohli, KL Rahul, Flop Show, Continue
केएल ने इस सीरीज की पांच पारियों में अब तक 57 रन बनाए हैं जिसमें एक पारी के 44 रन शामिल हैं। इनमें वे पहले टेस्ट मैच में दो बार (स्लिप और विकेट के पीछे) कैच आउट हुए। दूसरे टेस्ट में दोनों बार बोल्ड और सिडनी में स्लिप पर कैच आउट हुए थे। साफ है केएल इस समय तकनीक की समस्या से गुजर रहे हैं। वहीं साल 2018 से अब तक राहुल ने 13 मैचों की 23 पारियों में 21.68 के औसत से 477 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। यह एक मात्र शतक टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के आखिरी टेस्ट की आखिरी पारी में आया था जिससे पहले भी वे पूरी सीरीज में नाकाम रहे थे। 

लंबे समय से खराब फॉर्म में हैं राहुल 
Cricket news in hindi, Ind vs Aus, Sydney Test, Team India, Virat Kohli, KL Rahul, Flop Show, Continue
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में खेली गई 149 रनों पारी को छोड़ दें तो पिछली 8 टेस्ट पारियों में राहुल सिर्फ दो बार दहाई का अंक पार कर पाए हैं। उन्होंने एक बार भी अर्धशतक नहीं लगाया है। 149 रनों की पारी से पहले की 9 टेस्ट पारियों में वह कोई अर्धशतक नहीं लगा पाए थे।

PunjabKesari

PunjabKesari