Sports

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिनलैंड में अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी फर्राटा धाविका हिमा दास को आज बधाई दी । प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ भारत को एथलीट हिमा दास पर गर्व है जिसने विश्व अंडर 20 चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता । बधाई हो । इस उपलब्धि से आने वाले समय में युवा खिलाडिय़ों को प्रेरणा मिलेगी ।’’ दास ने फिनलैंड के ताम्पेरे में आईएएएफ विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के फाइनल में पहला स्थान हासिल किया ।          

राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा ,‘‘ हमारी शानदार फर्राटा धाविका हिमा दास को विश्व अंडर 20 चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई । विश्व चैम्पियनशिप में यह भारत का पहला ट्रैक स्वर्ण है ।असम और भारत के लिये गर्व का पल । अब ओलंपिक पदक का इंतजार ।’’

राहुल ने भी दी जीत की बधाई दी      
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमा के खेल से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया,‘‘इस वीडियो में आप देखेंगे कि क्या हिमा दास को इतना खास बनाता है। विश्व चैंपियनशिप में ट्रैक इवेंट में यह भारत का पहला स्वर्ण है।‘‘ उन्होंने कहा, ''मैं उनकी उपलब्धि को सलाम करता हूं और ऐतिहासिक जीत पर बधाई देता हूं।‘‘  

एथलीट हिमा दास ने गत बृहस्पतिवार को आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। हिमा विश्व चैंपियनशिप में किसी भी स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं।