Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : 30 मई से इंग्लैंड़ में शुरू हो रहे विश्व कप को लेकर भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के अनुसार इंग्लैंड की तेज पीचों के हालात को देखते हुए भारतीय तेज गेंदबाजी विश्व कप में विराट कोहली की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा सकती है। भारत की विश्व कप टीम में जगह न बनाने में नाकाम रहने वाले अंजिक्य रहाणे ने कहा, ‘कुल मिलाकर भारतीय टीम काफी मजबूत है, इस बार विश्व कप नए प्रारूप में खेला जाएगा, हम 9 लीग मैच खेलेंगे, इसलिए शुरूआती लय और निरंतरता अहम होगी।’

PunjabKesari

टेस्ट टीम के उपकप्तान ने कहा कि, 'इंग्लैंड़ की तेज पीचों के हालात में हमारी टीम का पलडा़ भारी है, हमारे गेंदबाज काफी अनुभवी हैं और सभी गेंदबाज विकेट चटकाने वाले हैं । अच्छी बात यह है कि जिस टीम में विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज होते हैं उसके मौके बढ़ जाते हैं। हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी हालात में विकेट हासिल कर सकते हैं।’ रहाणे ने विश्व कप की दावेदारी के लिए भारत के साथ वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को प्रबल दावेदार बताया है। रहाणे ने कहा कि, ‘मैं किसी एक टीम म के प्रदर्शन का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। महेेंद्र सिंह धोनी को लेकर रहाणे ने कहा कि धोनी का अपार अनुभव कप्तान विराट कोहली के लिए कॉफी मददगार हो सकता है।'

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली अच्छा नेतृत्वकर्ता हैं, सभी में अलग-अलग कौशल होता है, धोनी में नेतृत्वकर्ता के अलग गुण हैं और विराट को निश्चित तौर पर धोनी से अच्छा समर्थन और मार्गदर्शन मिलेगा।’ रहाणे ने विश्व कप टीम में जगह न मिलने पर कहा कि किसी अन्य क्रिकेटर की तरह उनकी भी इच्छा थी कि वह भी विश्व कप में खेले। लेकिन टीम में जगह न मिलने पर उन्होंने हैंपशायर के साथ काउंटी क्रिकेट खेलने पर अपना ध्यान लगा दिया है, ताकि वह अपने बल्लेबाजी में फिर से लय हासिल कर सकें। रहाणे ने कहा, ‘अगर आप अच्छी शुरुआत करते हो तो आपको पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होती है, आईसीसी टूर्नामेंट में कोई भी टीम कभी भी लय हासिल कर सकती है, इसलिए हम किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते।’