Sports

लंदन : इग्लैंड के फुटबॉल संघ (एफए) के नये दिशानिर्देशों के तहत नस्लवादी आचरण करने पर खिलाड़ियों को छह से 12 मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। फीफा (वैश्विक फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था) और यूईएफए (यूरोपीय फुटबॉल संघों का संघ) में नस्लवाद या भेदभाव के लिए न्यूनतम 10 मैचों के प्रतिबंध का प्रावधान है।

एफए ने कहा कि नियमों में छह मैचों से कम के प्रतिबंध का भी प्रावधान है। यह उस मामले में लागू होगा जब ऐसे भेदभाव सोशल मीडिया पर किये जाए या इसका कोई विशिष्ट कारण प्रस्तुत किये जाए। द एफए अब वैसे मामलों को भी देख सकेगा जहां भेदभाव की घटना निजी स्तर पर या मानक फुटबॉल वातावरण के बाहर हुई हो।