Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : सिडनी के मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों को नस्लभेदी टिप्पणी का शिकार होना पड़ा है। दरअसल टैस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा नस्लभेदी टिप्पणी का सामना करना पड़ा। इसे मुद्दे को लेकर भारतीय अधिकारी काफी खफा हैं और उन्होंने इसकी शिकायत की है।

भारतीय टीम के अधिकारियों ने इसकी शिकायत आईसीसी से की है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ, बुमराह और सिराज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से भी बात की है। बुमराह को मैदान भारतीय टीम के स्टाफ के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया। जबकि टीम के कप्तान रहाणे ने दर्शकों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के बारे में अंपायर पॉल विल्सन और पॉल रिफ़ेल को अवगत कराया है।

गौर हो कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों की संख्या को कोरोना वायरस के कारण कम कर दिया है। इसलिए मैदान में कोई भी दर्शक अभद्र भाषा बोलता है तो वह स्पष्ट तौर से खिलाड़ियों को सुनाई देता है। न्यू साउथ वेल्स आईसीसी के साथ इस मामले की सीसीटीवी फुटेज निकालने में मदद कर रहा है।