Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे तीसरे मैच में द. अफ्रीका के तेज गेंदबाज को विकेट लेने के बाद आक्रामक रूप से जश्न मनाने के बाद आईसीसी ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक टेस्ट के लिए बैन कर दिया गया है। 

PunjabKesari

इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट विकेट लेने के बाद रबाडा ने आक्रामक रूप से जश्न मनाया और इस दौरान वह रूट के पास जाकर खुशी से चिल्लाते हुए भी नजर आए। रबाडा की इस हरकत पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और इस पर आईसीसी ने भी कड़ा रूख अपनाते हुए उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ दिया है। ये रबाडा का चौथा डिमेरिट प्वाइंट था। उन पर फीस का 15 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है। रूट ने 46 गेंद पर 27 रन बनाए और रबाडा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। 

PunjabKesari

गौर हो कि द. अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज का पहला मैच मेजबान टीम ने जीता था। वहीं इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए केपटाउन में जीत दर्ज की थी।