Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी के बड़ौदा और कर्नाटक के बीच चल रहें मैच के दौरान हिंदी कमेंट्री को लेकर एक विवाद सामने आया है। जिसमें कमेंटेटर हिंदी भाषा को लेकर कहते है कि भारत में हर किसी को हिंदी भाषा आनी चाहिए क्यों कि यह हमारी मात्र भाषा है। इससे बड़ी हमारी कोई भाषा नहीं है। इस पर साथी कमेंटेटर कह रहें हैं कि बिल्कुल सही कह रहें हैं आप। मैं उन लोगो को बड़ी क्रोध की निगाहों से देखता हूं जो कहते हैं कि हम क्रिकेटर हैं और फिर भी हम हिंदी बोल रहें हैं। अरे भाई हम भारत में रहते हैं तो भारत की ही भाषा बोलेंगे, इसमें गर्व की क्या बात है।  

देखें video