Sports

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटम डि कॉक ने साऊथहेप्टन के मैदान पर सुपरमैन डाइव लगाकर भारतीय कप्तान विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच के दौरान पहले खेलते हुए मात्र 227 रन ही बना पाई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जब धवन के रूप में अपन पहला विकेट खोया तो कप्तान कोहली ने रोहित के साथ मिलकर पारी को संभाला। लेकिन इससे पहले दोनों अपनी पारियों को संवारते दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज फुलवाक्यो की एक गेंद पर कोहली डिकॉक को कैच थमा बैठे। 
देखें क्विंटम डि कॉक द्वारा पकड़ी गई शानदार कैच की वीडियो-
LINK
Quantum de kock brilliant catch to out indian skipper

देखें क्विंटम डि कॉक द्वारा पकड़ी गई कैच।

Quantum de kock brilliant catch to out indian skipper

गेंद लपकने के बाद बेहद खुश नजर आए क्विंटम डि कॉक।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए गरजे थे डिकॉक
मई महीने में खत्म हुए आईपीएल में क्विंटम डि कॉक ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए डि कॉक ने 500 से ज्यादा रन बनाए थे। मुंबई के लिए ओपनिंग के लिए आते डि कॉक ने 16 मैचों में 35 की औसत  से 529 रन बनाए थे। डिकॉक ने इस दौरान चार अर्धशतक भी लगाए थे। ऑरेंज कैप की रेस में वह केएल राहुल के बाद तीसरे नंबर पर थे।