Sports

कोलून (हांगकांग): ओलिंपिक पदक विजेता और देश की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू रविवार को विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपेई की ताई जु यिंग के हाथों सीधे गेमों में 18-21, 18-21 से हारकर चार लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने से चूक गईं।  

ताई जु यिंग ने फाइनल में सिंधू को 45 मिनट में पराजित किया। इस जीत के साथ ही चीनी ताइपे खिलाड़ी ने रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता खिलाड़ी सिंधू के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 8-3 कर लिया है। ताई जु यिंग ने इस वर्ष मार्च में भी सिंधू को शिकस्त दिया था।  विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु यिंग का इस वर्ष यह पांचवां सुपर सीरीज खिताब है। उन्होंने इससे पहले आल इंग्लैंड, मलेशिया ओपन, सिंगापुर और फ्रांस ओपन में खिताब अपने नाम की थी।