Sports

जालन्धर : बिग बैश लीग के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है एंड्रयू टाय जोकि आईपीएल में आकर भी धमाल मचा रहे हैं। मौजूदा सीजन में वह 20 विकेट लेकर पहले से ही टॉप पर चल रहे हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया है कि जोकि आईपीएल इतिहास में कोई गेंदबाज नहीं बना सका। 18 मैच खेल चुके एंड्रयू टाय की औसत 16.43 है जोकि अन्य गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। एंड्रयू के नाम अब तक 32 विकेट है इसमें से 20 विकेट तो इसी सीजन में लिए हैं। बता दें आईपीएल इतिहास में सबसे खराब औसत का रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम पर है। 160 मैच खेल चुके पठान की औसत 33.50 है जबकि उन्हें सिर्फ 42 विकेट ही मिले हैं।

टाय के नाम पर दो मैचों में चार विकेट लेने का रिकॉर्ड
एंड्रयू टाय रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और केकेआर के खिलाफ खेले गए पिछले दो मैचों में 4-4 विकेट झटक चुके हैं। आईपीएल रिकॉर्ड में संभवत: टाय ऐसे पहले गेंदबाज हो गए हैं जिन्होंने लगातार दो मैचों में चार-चार विकेट झटके। हालांकि पिछले दोनों मैचों में वह पंजाब को जीता नहीं सके। लेकिन उनकी गेंदबाजी ने एक समय विरोधी टीम को मुश्किल में जरूर डाल दिया था।