Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और अाॅस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अपने अतिंम पड़ाव में पहुंच गया है। मैच में जिस तरीके से भारतीय बल्लेबाज पुजारा ने मुशिकल पिच पर बल्लेबाजी की और टीम को हार के मुंह से बाहर निकाला, उससे सब खिलाड़ियो को सिखने की जरूरत है। कि एेसे मुशिकल हालातो में कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए।
Sports news, Cricket news in hindi, test series, first test, Australian batsman, Travis Head, Cheteshwar Pujara, batting
एेसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम के विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की पारी ने दोनों देशों के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में उदाहरण पेश किया है। पुजारा ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 123 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 71 रन बनाए। एडिलेड में जन्में हेड ने कहा, ‘पुजारा ने इस पिच पर जैसी बल्लेबाजी की वह दूसरे बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा उदाहरण है।' 
Sports news, Cricket news in hindi, test series, first test, Australian batsman, Travis Head, Cheteshwar Pujara, batting
हेड ने कहा, 'पुजारा ने गेंद को अच्छे से छोड़ा और अच्छी रक्षात्मक तकनीक अपनाई। गेंद के पुराने होने के बाद उन्होंने ज्यादा रन जुटाए।  उन्होंने स्विंग करती नई गेंद का सामना शानदार तरीके से किया।’ पिच से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को काफी मदद मिल रही जिसे देखते हुए उन्होंने कहा कि पिच अब धीमी हो गई है और चौथी पारी में अश्विन की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं अश्विन के खिलाफ रन बनाने की कोशिश कर रहा था। स्पिनरों को खेलने के मामले में मैंने दुबई में काफी कुछ सीखा है। मैं ऑफ स्पिनर के खिलाफ सकारात्मक था।’ हेड को भरोसा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी पारी में 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर लेगी।