Sports

लुधियाना: पिछले साल विश्व अंडर-23 चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी रवि कुमार ने शनिवार को यहां प्रो कुश्ती लीग मैच के पुरूष 57 किग्रा वर्ग में संदीप तोमर को हराकर हरियाणा हैमर्स को एमपी योद्धा पर 4-3 से जीत दिलाई । यह इस साल की पीडब्ल्यूएल में हरियाणा हैमर्स की दूसरी जीत है। जूनियर विश्व चैम्पियन अनास्तासिया निचिता ने हरियाणा के लिये अहम बाउट जीती, उन्होंने पूजा ढांडा को 8-7 से शिकस्त दी। इससे पहले 2018 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी अली शाबानोव ने 86 किग्रा में एमपी योद्धा के दीपक को हराकर हरियाणा हैमर्स को 1-0 से आगे कर दिया।
Wrestling news in hindi, Pro Wrestling League 2019,  Haryana Hamsters, beat,  MP Warrior, exciting match
एमपी योद्धा की कोलंबियाई पहलवान आंद्रिया ओलाया ने फिर महिला 76 किग्रा बाउट में किरण को 6-3 से पराजित किया। दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर आ गई।  हाजी अलियेव ने 65 किग्रा में रजनीश को 5-2 से पराजित कर एमपी योद्धा को आगे कर दिया। इसके बाद महिला 62 किग्रा वर्ग में हरियाणा की तातयाना ओमेलचेंको ने योद्धा की एलिसे मोनोलोवा को 6-5 से पराजित किया। अब दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं।  एमपी योद्धा के वासिल मिखेलोव ने पुरूष 74 किग्रा वर्ग में हरियाणा के प्रवीण राणा को 7-6 से मात दी।