Sports

नई दिल्लीः  18 साल के ओपनर पृथ्वी शाॅ का जलवा जारी है। शाॅ ने विजय हजारे ट्राॅफी में रविवार को मुंबई की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ 81 गेंदों में 129 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 14 चाैके आैर 6 छक्के शामिल रहे। 

इतनी गेंदों में पूरा किया शतक
शाॅ ने महज 61 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था आैर इसी के साथ वह लिस्ट-ए क्रिकेट में मुंबई की ओर से सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। शाॅ से पहले 1996 में राजेश सुतर ने महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में शतक ठोका था।
PunjabKesari 

टीम को दिलाई बड़ी जीत
शाॅ के अलावा श्रेयस अय्यर ने 8 चाैकों आैर 10 छक्कों की बरसात करते हुए 118 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली, जिसकी बदाैलत मुंबई की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 400 रन बनाए। जवाब में रेलवे की टीम 42.4 ओवरों में 217 रनों पर सिमट गई और मुंबई ने यह मैच 173 रनों से जीत लिया। भारत के घरेलू लिस्ट-ए क्रिकेट में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। मुंबई टीम से पहले मध्य प्रदेश ने रेलवे के खिलाफ 2009/10 में 412/6 रन बनाए थे।
PunjabKesari

भारत के घरेलू लिस्ट-ए क्रिकेट में उच्चतम टीम स्कोर-
मध्य प्रदेश Vs रेलवे-  412/6 (2009/10)
मुंबई Vs रेलवे Vs- 400/5 (2018)
मुंबई Vs महाराष्ट्र, 398/3 (2007/08)
बंगाल Vs असम, 397/5(2003/04)

विंडीज के खिलाफ खेलने की रखी दावेदारी
तूफानी पारी के साथ शाॅ ने विंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलने की दावेदारी भी रख दी। विंडीज टीम अक्टूबर-नवंबर में दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर होगी।
PunjabKesari

पृथ्वी इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। शॉ ने इस शतक के अलावा पिछले दो लिस्ट-ए क्रिकेट में 98, 60 रनों की पारी खेली है। हाल ही में उन्होंने इंडिया-ए के इंग्लैंड दौरे के दौरान चार फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुकाबलों में दो शतक जमाए थे, जिसमें उनकी 188 रनों की पारी भी शामिल है। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 14 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 56.72 की दमदार औसत से 1418 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 शतक व 5 अर्धशतक लगाए हैं।