Sports

स्पोर्ट्स डेस्कः नाम पृथ्वी शॉ…उम्र 18 साल…कद 5 फीट 5 इंच…लेकिन क्रिकेट में इनका कद ऐसा कि जिससे आज ना केवल पूरा देश बल्कि पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है। जी हां, पृथ्वी ने राजकोट में खेले जा रहे अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। 99 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक बनाकर शॉ ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री की है। पृथ्वी अब सबसे छोटी उम्र में शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

राजकोट टेस्ट में शॉ के नाम बने ये रिकॉर्ड :

PunjabKesari

- सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी

- डेब्यू टेस्ट में तेज शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी

- पुजारा के साथ रिकॉर्ड साझेदारी का न्यू रिकॉर्ड

- डेब्यू टेस्ट में चौथे हाई स्कोरर भारतीय खिलाड़ी

- डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी

- डेब्यू मैचों में ‘शतकों की हैट्रिक’ का रिकॉर्ड

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे शॉ

PunjabKesari

राजकोट टेस्ट में पृथ्वी की लाजवाब प्रदर्शन का नतीजा है कि वो ना केवल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं बल्कि उन्हें और उनके परिजनों को हर तरफ से बधाईयां भी मिल रही हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, सहवाग और लक्ष्मण समेत देश-विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने पृथ्वी को उनकी उम्दा बल्लेबाजी पर ट्विटर पर बधाई दी है।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर दी बधाई

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर दी बधाई

संजय मांजेकर का बधाई ट्वीट

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर दी बधाई

मोहम्मद कैफ का बधाई ट्वीट

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर दी बधाई

जहीर खान का बधाई ट्वीट

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर दी बधाई

माइकल वॉन का बधाई ट्वीट