Sports

नई दिल्लीः क्रिकेट जगत में कम उम्र में अपना नाम कमा चुके भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शाॅ का जलवा जारी है। शाॅ ने अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में अपना पुराना अंदाज बरकरार रखते हुए तूफानी अर्धशतक ठोका। शॉ ने इंडिया रेड की तरफ से खेलते हुए श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ 44 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली।

लगाए 11 चाैके, 2 छक्के
इस दाैरान शाॅ ने 11 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने 143.18 की आैसत से रन बनाए। शाॅ जैसे ही क्रीज पर खड़े हुए तो उन्होंने आते ही चारों ओर तेज शाॅट मारने शुरु कर दिए। जब शॉ (63) रन बनाकर आउट हुए तो उस समय टीम का कुल स्कोर 79 रन था। यानि कि 79 में से 63 रन सिर्फ शॉ के ही थे।  

इस पारी से ठीक एक दिन पहले शॉ ने मुंबई और त्रिपुरा के बीच खेले गए रणजी मैच में भी सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। शॉ ने 26 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपनी पारी में शॉ ने 8 चौके लगाए थे। मौजूदा रणजी ट्राॅफी में शॉ ने रनों की झड़ी लगा दी है। इस सीजन में शॉ ने अब तक (123, 5, 105, 46, 0, 56, 114, 21, 1, 50*) का स्कोर किया है। शॉ ने हर मैच में 50 से ज्यादा स्कोर किया है।