Sports

सिडनी: दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के बी साईं प्रणीत और चौथी वरीय समीर वर्मा ने पुरूष एकल में अपने अपने एकल मुकाबले जीतकर अस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पुरूष एकल के पहले दौर में प्रणीत ने इकारायल के मिशा जिल्बरमैन को 45 मिनट में लगातार गेमों में 21-17, 21-14 से पराजित कर दिया। चौथी वरीय समीर ने भी जीत से खाता खोला और न्यूजीलैंड के अभिनव मनोता को 42 मिनट तक चले तीन गेमों के मुकाबले में 13-21, 21-9, 21-7 से हराया।

अन्य मुकाबलों में महिला खिलाड़ी साई उत्तेजिता राव चुका, श्री कृष्णा प्रिया कुदरावल्ली, पुरूष खिलाड़ी करन राजन राजाराजन, राहुल यादव चित्ताबोइना, सौरभ वर्मा अपने अपने एकल मुकाबले हारकर बाहर हो गए। महिला एकल के पहले दौर में उत्तेजिता राव को 35 मिनट में जापानी खिलाड़ी आयूमी मिने ने 21-8, 21-19 से पराजित किया। श्री कृष्णा को इंडोनेशिया की यूलिया योसेफिन सुसांतो ने 44 मिनट में 21-18, 22-20 से हारकर बाहर होना पड़ा।