Sports

प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) में होने जा रहे प्राग मास्टर्स  इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में में भारत के दो शीर्ष सितारे पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती भाग लेंगे । 5 से 18 मार्च के दौरान खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में दुनिया के चुनिन्दा 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है । प्रतियोगिता में कुल 9 राउंड खेले जाएंगे मतलब राउंड रॉबिन पद्धति से सभी खिलाड़ी आपस में एक मुक़ाबला खेलेंगे । प्रतियोगिता के टॉप सीड मेजबान चेक गणराज्य के डेविड नवारा ( 2739) होंगे , उनके अलावा हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट ( 2738) , पोलैंड जे जान डूड़ा ( 2731) , अमेरिका के सेम शंकलंद ( 2731) , भारत के पेंटाला हरिकृष्णा ( 2730) , रूस के निकिता वितुगोव ( 2726) , पोलैंड के राडास्लाव वोज़्टस्जेक (2722) ,भारत के विदित गुजराती ( 2711) , मेजबान चेक गणराज्य के विक्टर लजनिका ( 2670) और पूर्व विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर बोरिस गेल्फ़ांद ( 2655) खेल रहे है । 

वर्तमान विश्व रैंकिंग में हरिकृष्णा दोनों के पास अपनी विश्व रैंकिंग में सुधार करने का यह अच्छा मौका होगा । प्रतियोगिता की खास बात यह भी है की इसमें कोई भी मैच 30 चालों के पहले ड्रॉ नहीं किया जा सकता जिससे मैच में परिणाम निकलने की संभावना बढ़ जाती है । 

MASTERS

1 DAVID NAVARA 2 739
2 RICHARD RAPPORT 2 738
3 SAMUEL SHANKLAND 2 731
4 JAN-KRZYSZTOF DUDA 2 731
5 HARIKRISHNA PENTALA 2 730
6 NIKITA VITIUGOV 2 726
7 RADOSLAW WOJTASZEK 2 722
8 VIDIT SANTOSH GUJRATHI 2 711
9 VIKTOR LÁZNIČKA 2 670
10 BORIS GELFAND 2 655
Ø 2715 (XIX CAT.)