Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर मे अब तक चार टूर्नामेंट हो चुके है और अमेरिका के वेसली सो सबसे आगे भी चल रहे है । अब तक भारत से विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा नें दो दो टूर्नामेंट मे भाग लिया है पर अब आने वाले कुछ माह मे इसी टूर के एक टूर्नामेंट मे इंडियन ओपन को भी शामिल किया गया है जिसमें कुछ और भारतीय जूनियर खिलाड़ियों को मौका मिलने जा रहा है और उसी  क्रम मे पिछले एक माह से चल रही चयन प्रक्रिया अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गयी है । पिछले एक माह मे 8 टूर्नामेंट और 600 खिलाड़ियों के बीच अब सिर्फ अंतिम 16 खिलाड़ी बाकी रह गए है जिनके बीच अब प्ले ऑफ के मुक़ाबले शुरू हो रहे है जिसमें सबकी नजरे युवा ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा समेत कई युवा खिलाड़ियों पर होगी । प्री क्वाटर फाइनल मे एसएल नारायणन को सम्मेद शेठे से , दीप्तयान घोष को विसाख एनआर से ,अभिमन्यु पौराणिक को मित्रभा गुहा से ,डी गुकेश को विष्णु प्रसन्ना से ,अर्जुन एरिगासी को अर्जुन कल्याण से , प्रग्गानंधा आर को  एम प्रणेश से , रौनक साधवानी को हर्षा भारतकोठी से ,अभिजीत गुप्ता को आरोण्यक घोष से मुक़ाबला खेलेंगे । सभी के बीच रैपिड के दो मुक़ाबले होंगे और परिणाम ना आने पर टाईब्रेक खेला जाएगा ।