Sports

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल 4 साल के लिए फीफा कार्यकारी समिति के सदस्य बन सकते हैं। पटेल अगर इसके सदस्य बनते हैं तो वह इस परिषद में चुने जाने वाले पहले भारतीय होंगे। 

एआईएफएफ के सूत्रों के मुताबिक एशियाई फुटबाल परिसंघ की ओर से पांच सदस्यों को फीफा परिषद में शामिल किया जाएगा और पटेल को उम्मीद है इसके लिए मलेशिया के कुआलालंपुर में छह अप्रैल को एएफसी के 29वीं कांग्रेस के दौरान होने वाले चुनाव में उनका चयन हो जाएगा। यह चुनाव 2019 से 2023 तक के चार साल के कार्यकाल के लिए होगा।

एआईएफएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने, ‘आठ उम्मीदवारों में से पांच का चयन होगा और पटेल अपने चयन को लेकर आश्वस्त हैं। फीफा कार्यकारी परिषद के लिए उनके चुने जाने की संभावना 90 प्रतिशत है। यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय फीफा कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष बनेगा।’