Sports

जालन्धर : सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर से दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत तो दी ही साथ ही साथ एक बड़े रिकॉर्ड की ओर अपना कदम बढ़ा लिया। दरअसल हैदराबाद की सलामी बल्लेबाजी जोडिय़ां टूर्नामैंट की सबसे सफल जोडिय़ां बनकर उभरी है। पहले डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो अब विद्धिमान साहा और मार्टिन गुप्टिल ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिस पर हैदराबाद फ्रेंचाइजी गर्व करेगी। 
दरअसल हैदराबाद की टीम सीजन में अब तक 12 बार पहले पावरप्ले में ही 50 या उससे ज्यादा रन बनाने में सफल रही है। हैदराबाद के बाद यह रिकॉर्ड राजस्थान के नाम पर है जबकि इस लिस्ट में सबसे नीचे चेन्नई बनी हुई है। देखें रिकॉर्ड-
12 सनराइजर्स हैदराबाद
9 राजस्थान रॉयल्स
7 दिल्ली कैपिटल्स/किंग्स इलैवन पंजाब
6 मुंबई इंडियंस/कोलकाता नाइट राइडर्स
5 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2 चेन्नई सुपर किंग्स

डेविड वार्नर के पास है ऑरेंज कैप
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के पास ही ऑरेंज कैप है। 12 मैचों में डेविड वार्नर के नाम आईपीएल के इस सीजन में 692 रन दर्ज हैं।