Sports

दुबईः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार लेग स्पिनर पूनम यादव ने हाल ही में मलेशिया में समाप्त हुये महिला एशिया कप टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टी-20 महिला रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ शीर्ष पांच में जगह बना ली है। टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पूनम दो स्थान उठकर तीसरे पायदान पर पहुंच गयी हैं। वह आस्ट्रेलिया की मेगन शट और न्यूजीलैंड की लीह कासपेरेक से पीछे हैं। 

हरमनप्रीत सातवें नंबर पर पहुंची
एशिया कप के फाइनल में पूनम ने नौ रन पर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था लेकिन वह भारत को बंगलादेश के खिलाफ जीत नहीं दिला सकीं। उपविजेता भारतीय टीम की कप्तान और प्लेयर ऑफ द सीरीज हरमनप्रीत कौर को बल्लेबाजों में एक ही स्थान का फायदा मिला और वह सातवें नंबर पर पहुंची हैं। हरमनप्रीत ने फाइनल में अर्धशतक बनाया था जबकि स्मृति मंधाना दो स्थान गिरकर नौवें नंबर पर आ गई हैं। पाकिस्तान की लेफ्ट आर्म स्पिनर अमान अमीन ने गेंदबाजों की सूची में 13 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर पांचवां स्थान हासिल किया है। छह बार की चैंपियन भारत को हराकर पहली बार खिताब जीतने वाली बंगलादेशी टीम की खिलाड़ियों ने भी रैंकिंग में उछाल देखा है। 

इनमें फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रूमाना अहमद छह स्थान उठकर ऑलराउंडरों मेें 12वें नंबर पर आ गयी हैं। उन्होंने एशिया कप में 37.5 के औसत से छह विकेट लिये।  लेग स्पिनर ऑलराउंडर ने शीर्ष 20 गेंदबाजों में भी जगह बना ली है। खादिजा तुल कुबरा को गेंदबाकाों में छह स्थान का फायदा हुआ जो अब करियर के सर्वश्रेष्ठ 537 अंकों के साथ 13वें नंबर पर आ गई है जबकि नाहिदा अख्तर 22 स्थान उठकर 40वें नंबर पर आ गयी हैं।