Sports

मेलबर्नः पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्राफ्ट के गेंद से छेड़छाड़ के मामले पर विस्तार से चर्चा करने से कुछ लोगों के माथे पर बल पड़ सकते हैं लेकिन इससे टीम पर किसी तरह का प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। पोंटिंग ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट से कहा कि वह इन बयानों से स्तब्ध हैं।    

स्मिथ और बैनक्राफ्ट दोनों के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अलग अलग साक्षात्कार लिये जिनका फॉक्स क्रिकेट पर प्रसारण किया गया। बैनक्राफ्ट ने कहा कि उन्हें डेविड वार्नर ने गेंद से छेड़छाड़ करने के लिये उकसाया जबकि स्मिथ ने दावा किया क्रिकेट आस्ट्रेलिया के निवर्तमान अधिकारियों के ‘हम आपको खेलने के लिए नहीं जीतने के लिए पैसे देते हैं’, जैसे बयानों ने ‘हर हाल में जीत’ दर्ज करने की संस्कृति को बढ़ावा दिया। पोंटिंग ने कहा, ‘‘अब ये बातें सार्वजनिक हो गयी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है। इन बयानों में काफी कुछ ऐसा है जिससे कुछ लोगों के माथे पर बल पड़ सकते हैं।’’   
Steve Smith and Cameron Bancroft image

पोंटिंग ने हालांकि साथ ही कहा कि इससे राष्ट्रीय टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।  उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि पेनी (वर्तमान कप्तान टिम पेन) और कुछ अन्य खिलाड़ी इस सबको भूलकर एमसीजी में चल रहे मैच पर ध्यान देंगे।’’  पोंटिंग ने इसके साथ ही स्मिथ की प्रतिबंध हटने के बाद आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान के रूप में वापसी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह ‘जो कुछ हुआ उसके बाद वह बेहतर नेतृत्वकर्ता के रूप में वापसी करेगा।’