Sports

बेंगलुरूः अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा माचीमंदा को कर्नाटक सरकार ने इस वर्ष उनके गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित युगल वर्ग में स्वर्ण पदक प्रदर्शन के लिए 33 लाख रूपए के नकद ईनाम से पुरस्कृत किया। पोनप्पा को उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने 33 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। 

पोनप्पा ने अप्रैल में आॅस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था जबकि उन्होंने महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी के साथ उन्होंने कांस्य पदक जीता था। कर्नाटक सरकार की ओर से उन्हें स्वर्ण पदक के लिए 25 लाख रूपए और कांस्य के लिए आठ लाख रूपए का ईनाम दिया गया और उपमुख्यमंत्री ने उन्हें कुल 33 लाख रूपए का चेक भेंट किया। 

डा. परमेश्वर ने पोनप्पा की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनमें ओलंपिक खेलों में भी स्वर्ण पदक जीतने की काबिलियत है और राज्य सरकार उन्हें अपनी ओर से हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है।