96 फीसदी लोगों की राय, खेल महासंघों से बाहर हों राजनेता

Edited By ,Updated: 29 Dec, 2016 05:46 PM

politician include sports federation

देश में खेलों में राजनीतिज्ञों की पकड़ और दखलंदाजी भले ही बेहद मजबूत हो लेकिन एक सर्वेक्षण के मुताबिक...

नई दिल्ली: देश में खेलों में राजनीतिज्ञों की पकड़ और दखलंदाजी भले ही बेहद मजबूत हो लेकिन एक सर्वेक्षण के मुताबिक 96 फीसदी लोगों का यही मानना है कि खेल महासंघों से राजनेताओं को यथासंभव दूर ही रखना चाहिए। एक चौंकाने वाली नियुक्ति के तहत हाल ही में सुरेश कलमाडी तथा अभय सिंह चौटाला को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का आजीवन अध्यक्ष बनाया गया है। कलमाडी राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार के आरोपी रहे हैं जबकि चौटाला के बतौर आईओए अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने आईओए को प्रतिबंधित कर दिया था।  

कलमाडी और चौटाला की ताजा नियुक्ति पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली थी और लोगों ने इनकी नियुक्ति को राजनीतिक प्रभाव बताते हुए इस पर सवाल उठाया है। लोकल सर्कल्स के एक ताजा सर्वे में 200 जिलों के 7500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 96 फीसदी लोगों ने इस बात का पुरजोर तरीके से समर्थन किया कि ऐसे राजनीतिक प्रभाव रखने वाले लोगों को खेल महासंघों से दूर रखना चाहिये।  

लोगों का मानना है कि अधिकतर खेल महासंघों के शीर्ष पदों पर में ऐसे राजनेताओं तथा नौकरशाहों का कजा है जिन्हें खेल का ककहरा भी नहीं मालूम है। ये केवल अपने राजनीतिक प्रभावों के बलबूते महत्वपूर्ण पदों पर कब्जा जमा लेते हैं जोकि खेल के हित में नहीं है। सर्वे में खेल के विकास में भ्रष्टाचार को दूसरा महत्वपूर्ण अवरोध मानते हुए 92 फीसदी लोगों ने माना है कि राज्य खेल संघों और इकाइयों में भ्रष्टाचार चरम पर है जिसे दूर करने की जरूरत है। 86 फीसदी लोगों का मानना है कि खेल इकाईयों के महत्पूर्ण पदों पर पूर्व खेल दिग्गजों की नियुक्ति ही होनी चाहिये। ऐसे लोगों को खेल की अच्छी समझ होती है जोकि नयी प्रतिभाओं को सामने लाने में मददगार होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!