Sports

पेरिसः UEFA के पूर्व अध्यक्ष माइकल प्लातिनी ने आज एएफपी से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फीफा में इतनी ‘शिष्टता’ होगी कि वह उन पर विश्व फुटबाॅल संस्था द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटा देगा। उन्होंने फोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि फीफा में मेरे निलंबन को हटाने का साहस और शालीनता होगी।’’

प्लातिनी पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया था जो अक्तूबर 2019 में समाप्त हो जाएगा। उन्हें 2011 में फीफा से उस काम के लिए 20 लाख डालर का भुगतान किया गया था जो उन्होंने एक दशक पहले किया था और इस करार के लिए कोई अनुबंध भी मौजूद नहीं था। फीफा के तब के प्रमुख सेप ब्लाटर ने इस भुगतान को अधिकृत किया था। 

ब्लाटर भी अभी प्रतिबंधित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा नहीं होता है तो मेरे कानूनी सलाहकार यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे कि फीफा द्वारा लगाया निलंबन हट जाए। यह नाटक अभी खत्म नहीं हुआ है।’’