Sports

नई दिल्लीः चेन्नई के खिलाफ टूर्नामेंट के 33वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वह आईपीएल में इकलौते ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने दो टीमों की ओर से खेलते हुए 50 या उससे अधिक विकेट लिए। इस मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट हरा दिया। 

चावला ने गुरुवार को कोलकाता के लिए अपने 50 विकेट पूरे किए। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (2008-2013) की टीम में रहते हुए उन्होंने 50 से ज्यादा विकेट (84) विकेट झटके थे। सबसे मजेदार बात यह है कि चावला ने कोलकाता के लिए खेलते हुए अपना 50वां विकेट रवीन्द्र जडेजा का निकाला और पंजाब की ओर से खेलते हुए भी उन्होंने उस समय 50वां शिकार रवीन्द्र जडेजा को ही बनाया। 

चावला ने अब तक आईपीएल में 138 मैच खेलते हुए 26.18 के औसत से 134 विकेट लिए हैं। वह विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। आईपीएल में चावला से अधिक विकेट मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा (विकेट-154, मैच-110) और दिल्ली डेयरडेविल्स के अमित मिश्रा (विकेट-138, मैच-131) ने लिए हैं। 

इससे पहले टाॅस हारकर चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कोलकाता ने 17.4 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।