Sports

जोहान्सबर्ग : टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर डूसन के कैच आउट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। डूसन को लंच से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। पर जब टीवी स्क्रीन पर देखा गया तो पंत ने कैच सही से पकड़ा नहीं था। इसी को द.अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने कहा है कि वह इस विवाद पर कुछ कहना नहीं चाहते। 

PunjabKesari

पीटरसन ने कहा कि मैं वास्तव में उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। यह अंपायर का निर्णय है। मुझे लगता है कि हम खेल में हैं और हमें केवल निर्णय को मानना है फिर चाहे हम कुछ भी सोचें। कुछ फैसले आपके पक्ष में तो है तो कुछ आपके पक्ष में नहीं होते। 

पीटरसन ने कहा मुझे लगता है कि यह पिच और भी कठिन होने वाली है और निश्चित रूप से यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर नहीं होगी। हमने अभी रन के बारे में नहीं सोचा है पर भारतीय टीम जितने अधिक रन बनाएगी वह हमारे लिए उतना ही मुश्किल होगी। सच कहूं तो 200 से कम रन के लक्ष्य का पीछा करना हमारे लिए अच्छा रहेगा।