Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत में कुछ ही समय बचा है। 19 सितंबर को इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी केविन पीटरसन भी यूएई पहुंच गए है। जहां उन्होंने दिल्ली को इस बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार समझा है।

PunjabKesari
दरअसल, केविन पीटरसन ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यूके में एक बबल से यूएई में दूसरे बबल में, खुशी है कि क्रिकेट की वापसी हो गई है, आईपीएल में काम करने को लेकर हमेशा बहुत उत्साहित रहता हूं। कौन जीत रहा है? उम्मीद करता हूं दिल्ली!'

PunjabKesari
गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी मूल के पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा था कि दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट को लेकर जो कुछ हो रहा है वह भयावह है। सीएसए में पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ अहम पद पर थे और पीटरसन को उनके लिए बुरा लग रहा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे उस संगठन में काम करने वाले कई अद्भुत लोगों और उन सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत खेद है जो इस आपदा के कारण संघर्ष कर रहे हैं।' पीटरसन ने कहा, ‘खेल दक्षिण अफ्रीका को एकजुट करता है। यह हॉरर शो क्रिकेट को खत्म कर देगा।'