Sports

जालन्धर : चाहे टी-20 क्रिकेट आने से ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की कतारें लंबी हो गई हैं। लेकिन यह कतार इतनी भी बढ़ी नहीं हो पाई है कि आज से 97 साल पहले बने रिकॉर्ड को तोड़ सके। दरअसल 1920 में इंगलैंड के कप्तान पर्सी फैंडर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो धुरंधर बल्लेबाजों के लिए भी टेडी खीर साबित हो रहा है। फैंडर के नाम पर फस्र्ट क्लास क्रिकेट में महज 35 मिनट में शतक ठोकने का रिकॉर्ड है। चाहे ट्वंटी-20 में क्रिस गेल के नाम पर 30 गेंद तो वनडे क्रिकेट में एबी डीविलियर्स के नाम पर महज 31 गेंदों में शतक ठोकने का रिकॉर्ड है, लेकिन वह दोनों समय के मामले में फैंडर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।

PunjabKesari
फैंडर ने कितनी गेंदों में शतक बनाया, इस बाबत विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं है लेकिन बताया जाता है कि उन्होंने 40 से 46 गेंदें खेली होंगी। वह जब क्रीज पर आए थे तब उनकी टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं। उन्होंने छठे विकेट के लिए अपने साथी के साथ 171 रनों की पार्टनरशिप की थी। 1920 में हुए इस मैच के दौरान फैंडर ने नॉर्थम्प्टन के मैदान में नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ  सरी के लिए खेलते हुए यह आतिशी रिकॉर्ड बनाया था।

PunjabKesari