Sports

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च को खेला जाना है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच में दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए टिकटों की दरों में भारी कटौती की है। पहला टेस्ट दर्शक महज 100 रुपए की टिकट खरीदकर देख सकते हैं। अगर भारतीय करंसी की बात की जाए तो 42 रुपए। देखें टिकट की दरें-

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट
ग्रैंड टैरेंस 1250 रुपए
पी. कार्पोरेट 1500 रुपए
पवेलियन टैरेंस 2000 रुपए
पी.2 स्टैंड 2500 रुपए
----
ग्रैंड टैरेंस 750 रुपए
ग्रैंड टैरेंस 500 रुपए
----
ग्राऊंड अपर/लोअर 1-2 100 रुपए
(राशि पाकिस्तानी रुपए में : *0.42 के साथ भारतीय करंसी में बदले)

PCB, Pakistan vs Australia 1st Test, cricket news in hindi, sports news, पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट, पीसीबी, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैचों का शैड्यूल
4-8 मार्च : पहला टेस्ट रावलपिंडी में
12-16 मार्च : दूसरा टेस्ट कराची में
21-25 मार्च : तीसरा टेस्ट लाहौर में
------
29 मार्च : पहला वनडे रावलपिंडी में
31 मार्च : दूसरा वनडे रावलपिंडी में
2 अप्रैल : तीसरा वनडे रावलपिंडी में
------
5 अप्रैल : पहला वनडे रावलपिंडी में

PCB, Pakistan vs Australia 1st Test, cricket news in hindi, sports news, पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट, पीसीबी, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
आखिरी बार 1998 में पाक दौरा किया ऑस्ट्रेलिया ने
(3-0) पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 2004/05
(3-0) पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 2009/10
(1-1) एम.सी.सी. स्पिरिट टेस्ट 2010 ड्रॉ
(2-0) पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 2014/15
(3-0) पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 2016/17
(1-0) पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 2018/19
(2-0) पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 2019/20

दोनों टीमों के खिलाड़ी 

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, मिशेल मार्श, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, एश्टन एगर, नाथन लियोन, मिशेल स्वेपसन।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, अजहर अलू, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद।
रिजर्व : यासिर शाह, सरफराज अहमद, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास, कामरान गुलाम।