Sports

इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 25 राष्ट्रीय महिला क्रिकेटरों को कोरोना वायरस के कारण उपजे संकट के चलते तीन महीने तक वित्तीय सहायता देने की पेशकश की है।

इस योजना के तहत जो खिलाड़ी तय मापदंड में खरा उतरेगा उसे यह सहायता दी जाएगी। जो खिलाड़ी 2019-20 घरेलू सत्र में खेली हैं और जिन खिलाड़यिों को 2020-21 में अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है, इन खिलाड़यिों को अगस्त से अक्टूबर तक 150 डॉलर (पाकिस्तानी रुपये 25000) मिलेंगे।

पीसीबी महिला विंग की प्रमुख उरुज मुमताज खान ने बयान जारी कर कहा, ‘कोरोना महामारी से दुनियाभर में महिला क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है। इससे हमारी महिला क्रिकेटर पर प्रभाव पड़ा है जिसमें से कुछ खिलाड़ी ऐसी हैं जो अपना घर चलाने का एकमात्र स्त्रोत हैं।'